आगरा, फरवरी 20 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की पटियाली ब्लॉक की इकाई के गठन के लिए गुरुवार को चुनाव कराया गया। एसबीआर इंटर कालेज में हुए चुनाव के दौरान अध्यक्ष प्रदीप निर्विरोध चुने गए। जबकि मंत्री पद पर रतन प्रकाश मतदान के बाद हुई मतगणना में विजयी घोषित किए गए। चुनाव पर्यवेक्षक एवं जिला महामंत्री मुनेश राजूपत ने बताया कि संगठन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष दिलीप यादव की देखरेख में पटियाली ब्लॉक की इकाई का चुनाव कराया गया। अध्यक्ष पद पर एक नामांकन प्रदीप यादव का रहा। इसकी वजह से उन्हें निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया। जबकि मंत्री पद पर रतन प्रकाश और राजीव मिश्रा ने नामांकन किया। पटियाली ब्लॉक के सदस्यता अभियान में एक रिकॉर्ड अभियान चलाकर 528 सदस्यों को वोट डालने के लिए नामित किया गया। चुनाव में 363 शिक्षकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग ...