उन्नाव, अक्टूबर 12 -- उन्नाव, संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस-2025, सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में अभ्यर्थियों ने पूरी शुचिता और अनुशासन के साथ अपने ज्ञान का परीक्षण किया। हालांकि, विज्ञान और करंट अफेयर्स के सवालों ने कई छात्रों को उलझन में डाल दिया। परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे और दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित की गई। पहली पाली में 4800 पंजीकृत अभ्यर्थियों में 2134 उपस्थित रहे, जबकि 2666 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 4800 पंजीकृत अभ्यर्थियों में 2125 उपस्थित और 2675 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और मजिस्ट्रेटों की सतर्क निगरानी रही। डीएम गौरांग राठी और एसपी जय ...