आगरा, सितम्बर 1 -- जापान कराटे डो शोतोरियो इंटरनेशनल इंडिया की ओर से सोमवार को बेल्ट परीक्षा का आयोजन हुआ। आर्य समाज ताजगंज में हुई परीक्षा में 57 खिलाड़ियों ने परीक्षा पास की। निर्वान जैन, आर्यन राठौड़, अदान आदिल ख़ान, तुषार, यश चौरसिया, वंश तिलक, तरुण कुमार, कार्तिक, तनिष्क दक्ष, आर्निक दक्ष, नव्या राठौड़, लवली कुशवाह, शिवांशी गोस्वामी, अर्पिता, भूमि गोस्वामी, अध्विक, श्वेता कुशवाह, आस्था कुशवाह, सानवी गुप्ता, श्लोक गोस्वामी, आलिया अली, साक्षी राठौड़, आराध्या, अदिति वर्मा, सुनिधि राठौड़, अविका जैन, धनी राठौड़, सृष्टि राठौड़, धानी झा, अंबिका पाराशर, रितु राठौड़, विराट राठौड़, ओमान्य कश्यप, रेयांश, वैष्णवी, रिया, नित्या गुप्ता, हनिष्का शर्मा, उन्नति, तनु, दिव्यांशी, रिवांशी, नव्या राठौड़, गीतांशी, नर्मदा शर्मा, पूरदिता शर्मा ने यलो बेल्ट ...