बागपत, जनवरी 29 -- बड़ौत कस्बे में आयोजित निर्वाण लड्डू महोत्सव के दौरान हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को शोक में डाल दिया। मंगलवार सुबह हुए इस हादसे के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए शहर के व्यापारियों ने मौन जुलूस निकाला। मंगलवार शाम को नगर पालिका से प्रारंभ हुआ यह जुलूस बड़ा बाजार, शौकत मार्केट और वंदना चौक से होकर जैन धर्मशाला पहुंचा। व्यापारियों, समाजसेवियों और स्थानीय निवासियों ने बड़ी संख्या में इसमें भाग लिया। जैन धर्मशाला में आयोजित शोकसभा में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। नगर पालिका चेयरमैन एडवोकेट राजुद्दीन ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह हादसा पूरे समाज के लिए हृदयविदारक है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और प्रशासन से पीड़ित परिवारों को हरसंभव...