बिहारशरीफ, अक्टूबर 17 -- निर्वाण महोत्सव को लेकर सजने लगी पावापुरी मंदिरों की साज-सज्जा जारी, बन रहा भव्य पंडाल फोटो : पावापुरी मंदिर : निर्वाण महोत्सव के लिए सज धज कर तैयार पावापुरी जल मंदिर। पावापुरी, निज संवाददाता। भगवान महावीर की निर्वाण स्थली पावापुरी की साज सज्जा इन दिनों बता रही है कि पावापुरी महोत्सव की राह देख रहा है। भगवान महावीर के निर्वाण उत्सव को लेकर जैन मंदिरों में वंदनवार के साथ झालर भी टंग चुके हैं। सड़कें साफ सुथरी हो चुकी हैं। स्थायी के साथ साथ अस्थायी शौचालय बन चुके हैं। प्रशासन की चौकसी बढ़ी हुई है और इन सबके बीच जैन श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। 19 अक्टूबर रविवार को पावापुरी महोत्सव का उद्घाटन डीएम कुंदन कुमार करेंगे। 2551वां भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण महोत्सव के लिए पावापुरी सज धज कर तैयार हो रहा है। प्रशासन ...