चम्पावत, दिसम्बर 1 -- चम्पावत। पर्यटन विकास विभाग की ओर से जिले में संचालित होम स्टे के बीच आयोजित की गई उत्कृष्ट होम स्टे योजना में निर्वाण, काव्या और निष्ठा होम स्टे पहले तीन स्थान में रहे हैं। पर्यटन विकास परिषद की ओर से सितंबर माह में सेवा पखवाड़े के तहत उत्कृष्ट होम स्टे के चयन की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें पाटी विकासखंड के करौली में संचालित निर्वाण होम स्टे को प्रथम, चम्पावत के सिमल्टा कांडा में स्थित काव्या होम स्टे को द्वितीय और कोलीढेक लोहाघाट में स्थित निष्ठा होम स्टे को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। देहरादून में 10 नवंबर को आयोजित समारोह में प्रशस्ति पत्र के साथ ही प्रथम स्थान पर 25 हजार, द्वितीय स्थान पर 15 हजार और तृतीय स्थान पर रहे होम स्टे संचालकों को 10 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...