मधुबनी, नवम्बर 10 -- फुलपरास। आसन्न विधानसभा चुनाव 2025 को सम्पन्न कराने के लिए 39 फुलपरास विधानसभा क्षेत्र एवं 40 लौकहा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव को लेकर रविवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में अलग अलग पंडाल में फुलपरास निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ अनीश कुमार एवं लौकहा निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर आनन्द उत्सव ने उपस्थित सभी पोलिंग पार्टी के साथ साथ सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिया गया एवं पार्टी मिलान किया गया। साथ ही सभी चुनाव कर्मी को कई तरह के समग्री का बैग व पहचान पत्र दिया गया। बैठक में एसडीपीओ अमित कुमार ने सभी कर्मी को सुरक्षा के बाबत कई तरह की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह से असुरक्षित महसूस हो तो वरीय अधिकारियों को सूचित करने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...