मोतिहारी, नवम्बर 6 -- सिकरहना, निज संवाददाता। 11 नवम्बर को ढाका विधानसभा में होनेवाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। बूथों पर किसी भी प्रकार की कोई कमी न रह जाये इसको लेकर प्रतिदिन बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ साकेत कुमार व ढाका बीडीओ मो. इस्माइल अंसारी ने गुरूवार को करीब तीन दर्जन से ज्यादा बूथों का निरीक्षण किया व जहां कहीं भी आवश्यक कमी पायी गयी उसे दुरूस्त कराया गया। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि बूथों पर लाइव टेलीकास्ट व सीसीटीवी कैमरे को लेकर दो अलग अलग बिजली सॉकिट लगाना है। एक अंदर व दूसरा बाहर। लेकिन तीन चार जगह बिजली का सॉकिट केवल अंदर ही लगा दिया गया था, जिसमें से एक को बाहर लगवाया गया। किसी बूथ पर शौचालय काफी गंदा था, जिसकी साफ सफाई करायी गयी। वहीं करसहिया विद्यालय में शौचालय का नि...