सासाराम, नवम्बर 5 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। दिनारा के निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में प्रत्येक मतदान केंद्र पर एएमएफ सुविधाओं की अद्यतन जांच सूची तैयार की गई, जिसमें स्वच्छ शौचालय, पेयजल, रैंप, व्हीलचेयर, पंखा, प्रकाश व्यवस्था, प्रतीक्षालय और साइनबोर्ड शामिल हैं। कार्यपालक अभियंता व बीडीओ को निर्देशित किया गया कि आवश्यक मरम्मती व स्वच्छता कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...