भागलपुर, मई 22 -- कहलगांव विधिज्ञ संघ द्वारा कार्यकारणी समिति की बैठक में चुनाव कराने के लिए निर्वाचन पदाधिकारी घोषित किए जाने का करीब 60 से ज्यादा अधिवक्ताओं ने विरोध किया है। अधिवक्ताओं ने विधिज्ञ संघ के पदाधिकारी पर मॉडल रुल के खिलाफ संघ की आम बैठक के बिना ही कार्यकारिणी की बैठक कर निर्वाची पदाधिकारी घोषित करने, आम बैठक में संघ के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत नहीं करने सहित कई आरोप लगाया है। अलग-अलग अधिवक्ताओं ने बिहार बार कौंसिल के अध्यक्ष को आवेदन दिया है। आवेदन में लिखा है कि संघ की द्विवार्षिक कार्य अवधि 30 मई 2025 को समाप्त हो रही है। संघ के निष्पक्ष चुनाव के लिए विशेष आमसभा बुलाकर निर्वाचन पदाधिकारी का चयन करने, पर्यवेक्षक नियुक्त कर शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की मांग की है। आवेदन पर संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रेम शंकर सिंह, व...