बेगुसराय, नवम्बर 3 -- चेरियाबरियारपुर। जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. मृत्युंजय कुमार ने सोमवार को चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के मेहदा शाहपुर, मंझौल, कुंभी, सकरवासा और बेलवा सहित आसपास के कई गांवों एवं पंचायतों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान डॉ मृत्युंजय युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों सहित हर तरह के लोगों से मिले। अधिकांश समय गली मोहल्लों में बाइक पर सवार होकर ही उन्होंने क्षेत्र-भ्रमण किया। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र विकास निधि का सारा पैसा जनता को बताकर और उनकी राय लेकर ही खर्च किया जायेगा। इस मौके पर जन सुराज पार्टी के प्रदेश महासचिव सरवर अली भी उपस्थित रहे। अली ने कहा कि जन सुराज अब सिर्फ आंदोलन नहीं, बल्कि जनता की उम्मीद बन चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...