गिरडीह, सितम्बर 24 -- जमुआ। जमुआ प्रखंड सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत निर्वाचित महिला वार्ड सदस्यों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। मौके पर जिला परिषद सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा और प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन बड़ी संख्या में निर्वाचित महिला प्रतिनिधि उपस्थित रहीं। प्रशिक्षण की जिम्मेदारी प्रशिक्षक राखी कुमारी और मधुलिका कुमारी निभा रही हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ कुमार ने कहा कि लगातार तीन दिनों तक चलनेवाले इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य महिला प्रतिनिधियों को पंचायत स्तरीय कार्यप्रणाली, सरकारी योजनाओं की जानकारी और उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा...