श्रावस्ती, नवम्बर 12 -- जमुनहा, संवाददाता। जमुनहा तहसील सभागार में बुधवार को न्यू मॉडर्न बार एसोसिएशन की ओर से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपीनीयता की शपथ दिलाइ गई। साथी अधिवक्ताओं ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। समारोह की मुख्य अतिथि पूर्व उपाध्यक्ष बार काउंसिल मधूलिका यादव रही। मुख्य अतिथि ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान सत्य नारायन यादव ने अध्यक्ष, राम कुमार वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिनेश मणि त्रिपाठी ने संयुक्त सचिव, जितेन्द्र कुमार भारती ने महामंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संघ की एकता और न्याय की मर्यादा बनाए रखने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि मधूलिका यादव ने कहा कि अधिवक्ता न्याय व्यवस्था की रीढ़ हैं। इ...