गाजीपुर, फरवरी 18 -- गाजीपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश धर्मेन्द्र पाण्डेय और जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व विशिष्ट अतिथि शक्ति सिंह मौजूद रहे। जिला जज ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलायी। इस दौरान कहा कि बार और बेंच में हमेशा सामंजस्य बनाकर रखना चाहिए। इस दौरान अरूण कुमार त्रिपाठी, शंकर सिंह यादव सहित मौजूद रहे। अध्यक्षता नवनिर्वाचित विरेन्द्रनाथ दूबे व संचालन धर्मचन्द यादव महासचिव व शशिकान्त सिंह यादव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...