कटिहार, सितम्बर 7 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा के निर्देशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन की तैयारी को लेकर शनिवार को विकास भवन सभागार, ऊपरी तल पर जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों का एकदिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक चला। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार, तुषार अनल एवं ऋषिकेश रंजन उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों की निर्वाचन संबंधी जिम्मेदारियों को विस्तार से बताया गया। साथ ही, ईवीएम , बैलेट यूनिट एवं वीवीपैट के संचालन की बारीकियों पर विशेष जोर दिया गया। म...