किशनगंज, अक्टूबर 10 -- किशनगंज। हिंदुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल, सुचारु एवं निष्पक्ष संचालन हेतु प्रतिनियुक्त कार्मिकों का प्रशिक्षण आगामी 12 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण प्रतिदिन पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक पाँच (05) निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्रों पर संपन्न होगा, जिसमें औसतन 2800 कर्मियों द्वारा प्रतिदिन प्रशिक्षण प्राप्त किया जाना है। प्रशिक्षण के लिए मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज (11 कमरे), इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय, किशनगंज (15 कमरे), 2 बालिका उच्च विद्यालय, किशनगंज (14 कमरे), नेशनल उच्च विद्यालय, किशनगंज (09 कमरे) एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पुराना खगड़ा, किशनगंज (10 कमरे) को चिन्हित किया गया है। प्रत्येक स्थल पर ईवीएम/वीवीपैट की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। प्रतिभागी क...