झांसी, मार्च 19 -- झांसी, संवाददाता नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक की। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनावी प्रक्रिया को मजबूत बनाने वाले राजनैतिक दलों से सुझाव मांगे गए। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि मतदाता सूची में लगातार सुधार किए जा रहे हैं, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को पूरी तरह से शुद्ध और पारदर्शी बनाया जा सके। वहीं इस बारे में बताया गया कि विभिन्न प्रकार की आपत्तियों का निस्तारण लगातार प्रचलित है। कहा कि पूर्व में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान विशेष तिथियों में ही किया जाता है, पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त कार्य निरंतर प्रचलित है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि मतदाता सूची में शामिल होने के लिए, विधान सभ...