जहानाबाद, सितम्बर 12 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन हेतु तीनों विधानसभा क्षेत्र के आई.टी. सहायक एवं कार्यपालक सहायकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण आई.टी. मैनेजर, मास्टर प्रशिक्षक, निर्वाची पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने प्रखंडों के अन्य कर्मियों को भी प्रशिक्षित करेंगे। निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि समय सीमा के अंदर सभी आवश्यक प्रविष्टियाँ ऐप के माध्यम से करना सुनिश्चित किया जाएगा। आई.टी. मैनेजर ने कहा कि ऐप के माध्यम से प्राप्त सुझाव/शिकायतों को निर्धारित समय सीमा के भीतर संबंधित पदाधिकारी तक पहुँचाना एवं तत्काल सूचित करना अनिवार्य होगा। साथ ही, उम्मीदवारों के नामांकन हेतु आवश्यक...