जहानाबाद, अक्टूबर 12 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के सफल, पारदर्शी एवं सुगम संचालन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार तकनीकी नवाचारों को अपनाया जा रहा है। इसी क्रम में एक नई पहल के रूप में डिजीटल इंडेक्स कार्डस एण्ड रिपोर्टस प्रणाली को लागू किया गया है। इसमें निर्वाचन से जुड़ी सभी जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। यह एक प्रौद्योगिकी संचालित प्रणाली है। जिसके माध्यम से निर्वाचन संबंधित सभी सूचनाओं एवं आँकड़ों को विधानसमा स्तर पर डिजिटल रूप में संकलित और प्रदर्शित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी हितधारकों मतदाताओं, राजनैतिक दलों, मीडिया प्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों को सुगम, त्वरित एवं पारदर्शी तरीके से निर्वाचन संबंधी डेटा तक पहुँच प्रदान करना है। डिजीटल इंडेक्स कार्डस एण्ड ...