आरा, दिसम्बर 30 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। अपर समाहर्ता भोजपुर सह निर्वाची पदाधिकारी 193 बड़हरा विधानसभा क्षेत्र द्वारा निर्वाचन सूची से संबंधित विषय पर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की गई। यह बैठक डीएससी पोर्टल पर पाई गई दोहरी प्रविष्टियों एवं निहित त्रुटियों के त्वरित सुधार को लेकर बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ सुपरवाइजरों के साथ की गई। बैठक के दौरान निर्वाचन सूची में दर्ज मतदाताओं के फोटो, गृह संख्या, नाम, पिता/पति का नाम तथा लिंग से संबंधित विवरणों की शुद्धता सुनिश्चित करने पर विशेष रूप से चर्चा की गई। इसके साथ ही 100 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं की पहचान एवं भौतिक सत्यापन पर भी जोर दिया गया, ताकि सूची को अधिक विश्वसनीय एवं अद्यतन बनाया जा सके।अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी बीएलओ सुपरवाइजर अपने-अपने क्षेत्र ...