गिरडीह, अक्टूबर 9 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड परिसर स्थित सभाकक्ष में बुधवार को जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो की अध्यक्षता में निर्वाचन के संबंध में बीएलओ तथा सुपरवाइजर के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में निर्वाचन से संबंधित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम ( एसआईआर) के विषय में विस्तृत चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने सभी बीएलओ को 2003 से 2025 तक के मतदाता सूची की समीक्षा करके सूची को समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि ससमय सूची निर्वाचन पदाधिकारी को भेजा जा सके। इस क्रम में पदाधिकारियों के द्वारा कई आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में डीएसओ गुलाम समदानी, सीओ मो. हुसैन, बीडीओ निसात अंजुम, सुपरवाइजर किरण प्रसाद, दिलीप कुमार बाउरी, अभिषेक सिन्हा सहित सभी सुपरवाइजर, बीएलओ व निर्वाचन संबंधित कई अन्य कर्मी उपस्थित थे। इधर पदाधिक...