भभुआ, नवम्बर 6 -- मतदान केंद्रों पर अनिवार्य रूप से रोशनी, पानी और स्वच्छता का प्रबंध कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों व कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई (पेज तीन) भभुआ, नगर संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों और उन विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किया है, जहां मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके तहत सभी मतदान कक्षों और बरामदों में बल्ब व ट्यूबलाइट लगाना अनिवार्य होगा, ताकि मतदान के दौरान दिक्कत न हो। डीईओ ने निर्देश दिया है कि सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए दो सॉकेट की व्यवस्था की जाए और बिजली आपूर्ति हर समय ...