औरंगाबाद, नवम्बर 6 -- विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को व्यय प्रेक्षक सुधाकर शुक्ला के नेतृत्व रफीगंज, गोह एवं ओबरा विधानसभा क्षेत्रों के सभी वैध अभ्यर्थियों की द्वितीय लेखा जांच की कार्रवाई की गई। व्यय प्रेक्षक ने निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के अधिकारियों एवं अभ्यर्थियों के अधिकृत व्यय एजेंटों की उपस्थिति में प्रत्येक अभ्यर्थी की कैश बुक, शैडो ऑब्जर्वेशन रजिस्टर, बैंक पासबुक, भुगतान वाउचर, रसीद-बिल, प्रचार सामग्री पर हुए व्यय से संबंधित अभिलेख, रसीद बही एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों का परीक्षण किया। व्यय प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित निर्वाचन व्यय सीमा का सख्ती से पालन किया जाए। प्रत्येक अभ्यर्थी अपने व्यय का दैनिक अद्यतन कर व्यय रजिस्टर को नियमानुसार संधारित करें ताकि अंतिम व्यय जांच में किसी प्रकार की विसंगति उत...