बांका, अक्टूबर 30 -- बांका, निज प्रतिनिधि। आदर्श आचार संहिता के दायरे में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए अभ्यर्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के तहत व्यय प्रेक्षक के अलावे 5 सहायक व्यय प्रेक्षक व 5 लेखा दल का गठन किया गया है। यहां पांचों विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक सहायक व्यय प्रेक्षक एवं एक-एक लेखा दल तैनात किए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश के तहत आदर्श आचार संहिता को पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से अनुपालन को लेकर अभ्यर्थी को निर्वाचन व्यय के लिए अलग बैंक खाता खोलना अनिवार्य होगा। इस खाते से ही सभी लेन-देन किए जाएंगे। जिससे व्यय की निगरानी सरल और पारदर्शी हो सके। चुनाव में अभ्यर्थियों की व्यय सीमा 40 लाख रूपये निर्धारित की गई है। प्रत्येक प्रत्याशी को निर्वाचन अभियान में अधिकतम 40 लाख रूपये तक ही व्यय...