लखीसराय, दिसम्बर 23 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के नगर परिषद कार्यालय स्थित सभागार में निर्वाचन विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर परिषद पदाधिकारी डॉ. रमन कुमार, बी एल ओ सेक्टर पदाधिकारी प्रवीण कुमार, नगर परिषद कर्मी सह निर्वाचन सहायक कार्यआनंद प्रसाद, नगर मिशन प्रबंधक अमित कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल राजसुमन सहित दर्जनों कर्मचारी एवं सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 168 लखीसराय की निर्वाचक सूची के शुद्धिकरण एवं त्रुटि निवारण कार्य की समीक्षा करना रहा। जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार के निर्देश पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा बीएलओ को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। उन्हें बताया गया कि निर्वाचक सूची में दर्ज मतदाताओं की धुं...