गोपालगंज, अक्टूबर 31 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने वाले किसी भी उम्मीदवार को यदि किसी प्रकार की समस्या या शिकायत हो, तो वे संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक से मुलाकात कर सकते हैं। इसके अलावा पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक से मिलकर अपनी बात रखी जा सकती है। प्रेक्षक से मुलाकात का समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित है। सभी प्रेक्षक अतिथि गृह भवन गोपालगंज में उपलब्ध रहेंगे। वहीं, बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक विनय गोयल हैं, जिनका मोबाइल नंबर 9031088211 और 9779130329 है। बरौली विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक धर्मेश कुमार साहू हैं, जिनका मोबाइल नंबर 9031088212 और 7587151099 है। गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र क...