दरभंगा, नवम्बर 6 -- दरभंगा। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत बुधवार को निर्वाचन प्रेक्षक रूही खान ने इंजीनियरिंग कॉलेज, दरभंगा स्थित जाले विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रेक्षक ने डिस्पैच सेंटर पर चल रहे सभी कार्यों की जानकारी ली तथा चुनाव से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने माइक्रो ऑब्जर्वरों को संबोधित करते हुए निर्वाचन कार्य को पूर्णत: निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होंने डिस्पैच सेंटर पर चल रहे सभी कार्यों की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...