लखीसराय, अक्टूबर 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर गुरुवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सिद्धार्थ दास, रणदीप डी, पुलिस प्रेक्षक बुरुगू राजा कुमारी तथा व्यय प्रेक्षक आस्थानंद पाठक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सूर्यगढ़ा (167) एवं लखीसराय (168) विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा निर्वाचन तैयारियों की विस्तृत जानकारी पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की गई। उन्होंने मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति, पहुंच मार्ग, बिजली आपूर्ति, शौचालय, रैंप, फर्नीचर, वेबकास्टिंग, इंटरनेट सुविधा तथा मतदाता जागरूकता कार्यक...