जहानाबाद, सितम्बर 2 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। कुर्था प्रखण्ड स्तर पर अगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तैयारी के तहत कुर्था प्रखण्ड क्षेत्र के सभी बीएलओ एवं सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने बताया कि निर्वाचन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील है। इसी पूरी गंभीरता और जबाबदेही के साथ संपन्न करना होगा। उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बैठक के दौरान हर छोटे-बड़े बिंदू को गहराई से समझें और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का ध्यान पूर्वक अध्यन्न कर उसका पालन करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में बीएलओ एवं सेक्टर पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उनके कर्तव्य एवं दायित्व, मतदान केन्द्रों की सुव्यवस्थित व्यवस्था, विधि व्यवस्था बनाये रखने सामग्री प्रबंधन एव...