सीवान, सितम्बर 24 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने मंगलवार को आंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और मीडियाकर्मियों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया। चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रशिक्षण सत्र में निर्वाचन प्रक्रिया के हर पहलू पर विस्तार से जानकारी दी गई। ईवीएम और वीवीपैट का लाइव प्रदर्शन प्रशिक्षण सत्र में मास्टर ट्रेनरों ने ईवीएम और वीवीपैट मशीन का लाइव डेमो प्रस्तुत किया। उपस्थित प्रतिनिधियों को मशीन चलाने का मौका दिया गया, जिससे वे मतदान प्रक्रिया को समझ सकें। प्रतिभागियों ने खुद वीवीपैट को कनेक्ट कर इसकी तकनीकी जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि वीवीपैट से मतदाताओं को अपने वोट की पुष्टि करने का भरोसा मिलता ह...