बागेश्वर, जुलाई 22 -- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के सफल संचालन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक चंद्र सिंह इमलाल की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, बागेश्वर में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, मतदान केन्द्रों की मूलभूत सुविधाएं, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था, शैडो बूथों की निगरानी, आपदा प्रबंधन, तथा मतदान केन्द्रों से सूचना प्रेषण व्यवस्था को लेकर समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील कार्य है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता क्षम्य नहीं होती है। उन्होंने सभी कार्मिकों को अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं उत्तरदायित्व के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए। बैठक में नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता एनएस नबियाल, रिटर...