बांका, मई 31 -- बांका, कार्यालय संवाददाता। शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र (ईएससी)चिन्हित करने हेतु जिला इंटेलिजेंस समिति की बैठक समाहरणालय के मिनी सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाए रखने हेतु संभावित व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र (ईएससी) की पहचान करना था। बैठक में जिला इंटेलिजेंस समिति के सदस्यों सहित सभी प्रवर्तन एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इएससी को चिन्हित करने के लिए निर्धारित एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया)के अंतर्गत उल्लिखित (तथ्यपरक मानदंडों) पर विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के मान...