जहानाबाद, अक्टूबर 30 -- पोस्टल बैलेट मतदान प्रक्रिया के दौरान सभी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत करें पालन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कार्य का किया निरीक्षण अरवल, निज प्रतिनिधि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा उमैराबाद उच्च विद्यालय में चल रहे पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कार्य का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। यह मतदान प्रक्रिया उन कर्मचारियों के लिए आयोजित की गई थी, जो निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात रहेंगे तथा मतदान दिवस पर अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर उपस्थित नहीं हो सकेंगे। उन्होंने मतदान केंद्र पर उपस्थित कर्मियों को निर्वाचन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में गोपनीयता, पारदर्शिता और विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। दोनों ...