छपरा, अक्टूबर 11 -- शराब से लेकर अन्य मामलों में कार्रवाई का निर्देश सभी सीमाओं पर 24 घंटे नाका चेकिंग की हो व्यवस्था छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिले की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के पदाधिकारियों को शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने गाइडलाइंस जारी किया है। एजेंसियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन कराए। अवैध गतिविधि, नकद लेन-देन, शराब, मादक पदार्थ, उपहार अथवा मतदाताओं को प्रलोभन देने के प्रयासों पर तुरंत और प्रभावी कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक चेकपोस्ट, थाना क्षेत्र व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सघन निगरानी रखी जाए और जिले की सभी सीमाओं पर 24 घंटे नाका चेकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित हो। इसके अतिरिक्त उड़नदस्ता दल, स्टैटिग निगरानी दल, वीडियो निगरानी...