जहानाबाद, नवम्बर 5 -- ईवीएम एवं वीवीपैट की जांच-परख पूरी सावधानी के साथ की जाए डिस्पैच कार्य से संबंधित सभी तैयारियों की समीक्षा अरवल, निज प्रतिनिधि। डिस्पैच सेंटर पर प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों का ब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गया। यह ब्रीफिंग गांधी मैदान में संपन्न हुई, जहां डिस्पैच कार्य से संबंधित सभी तैयारियों की समीक्षा की गई। ब्रीफिंग का संचालन अपर समाहर्ता रवि प्रसाद चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनोद कुमार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी अमनप्रीत भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी 11 नवम्बर को होने वाले मतदान के पूर्व दिवस पर मतदान सामग्रियों के सुचारू वितरण को सुनिश्चित करना था। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि डिस्पैच के दौरान 214-अरवल विधानसभा क्षेत्र एवं 215-कुर्था विधानसभा...