गढ़वा, जून 21 -- गढ़वा। शुक्रवार को पुराने समाहरणालय भवन परिसर में अवस्थित ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने किया। उस दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, लॉगबुक का संधारण, सीसीटीवी कार्यशीलता, अग्निशमन यंत्रों की स्थिति सहित संपूर्ण व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी निरीक्षण प्रक्रिया में भाग लिया और संपूर्ण प्रक्रिया की पारदर्शिता की सराहना की। डीसी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता व पारदर्शिता सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की प्राथमिक...