हाजीपुर, सितम्बर 9 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिला निर्वाचक पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिले के सभी आठों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान चुनाव संबंधी कार्यों की प्रगति की अपडेट जानकारी ली। स्वच्छ एवं निष्पक्ष वातावरण में चुनाव कराने संबंधी कई आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारीयों को ट्रेनिंग दे दी गई है। सर्वप्रथम वे उनसे संबंधित मतदान केंद्र का भ्रमण कर लेने एवं सभी मतदान केंद्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (एएमएफ) की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। इसके अंतर्गत मतदान केंद्र पर पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की उपलब्धता, बिजली की व्यवस्था, रैंप की उपलब्धता आदि सुनिश्चित करने का निर्देश दिय...