बागपत, नवम्बर 3 -- कस्बे में सोमवार को निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ और सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन लख्मीचंद पटवारी कॉलेज के सभागार में किया गया, जहां बड़ी संख्या में बीएलओ और सुपरवाइजर मौजूद रहे। प्रशिक्षकों ने मतदाता सूची के अद्यतन, नए मतदाताओं के पंजीकरण, मृतकों एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने सहित प्रक्रिया से जुड़ी बारीकियों की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम निकेत वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील और जिम्मेदारी से जुड़ा हुआ है, इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य करें। इस अवसर पर तहसीलदार...