भदोही, नवम्बर 28 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के खंड स्नातक के पांच एवं खंड शिक्षक के छह निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों की नए सिरे से तैयार किए जाने संबंधित शेष कार्यक्रमों को संशोधित करते हुए नवीन कार्यक्रम किया गया। बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के नियम 31 (3) के तहत सार्वजनिक नोटिस जारी किया जाना है। 30 सितंबर तक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम के नियम 31 का प्रथम प्रकाशन 15 अक्टूबर तक, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, द्वितीय पुनर्प्रकाशन 25 तक हुआ। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि जैसी स्थिति हो छह नवम्बर तक,वह तिथि जिस तक पांडुलिपियों की तैयारी और आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का मुद्रण किया जाना है 27 नवंबर को हुआ। निर्वाचक नामावलियों का आ...