चंदौली, जुलाई 15 -- चंदौली। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचन नामवली का विभिन्न तिथियों पर पुनरीक्षण कार्य किया जाएगा। इसको लेकर विभाग की ओर से तैयारी कर ली गई है। आयोग की की ओर से जारी की गई समय सारिणी के अनुसार 18 जुलाई से 13 अगस्त तक ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थित में विलोपन एवं मतदाता सूची के प्रिंट करने की कार्रवाई और बीएलओ एवं पर्यवेक्षक को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन किया जाएगा। साथ ही उन्हें प्रशिक्षत किया जाएगा। वहीं स्टेशनरी आदि का वितरण किया जाएगा। जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने बताया कि 14 अगस्त से 29 सितंबर तक बीएलओ की ओर से घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण कर 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले लोगों के नाम सम्मिलत किए जाएंगे। जबकि 14 स...