लखीसराय, अक्टूबर 31 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 को लेकर लखीसराय में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सामान्य प्रेक्षक रणदीप दी (आईएएस), सिद्धार्थ दास (आईएएस), पुलिस प्रेक्षक बूरुगी राजा कुमारी (आईपीएस) तथा व्यय प्रेक्षक अस्थानंद पाठक (आईआरएएस) ने संयुक्त रूप से की। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने जिले में निर्वाचन कार्यों की तैयारी पर विस्तृत प्रस्तुति (पीपीटी) दी। उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और निर्भीक बनाने के लिए जिला प्रशासन ने हर स्तर पर व्यापक तैयारी की है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार चौकीदारों और दफादारों की भी सहायता ली जाएगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और सूचनाओं के आदान-प्र...