गोपालगंज, नवम्बर 4 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में है। मंगलवार की शाम से जिला कंट्रोल रूम की शुरुआत हो गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पवन कुमार सिन्हा ने कंट्रोल रूम में अधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह से सभी कर्मी एक्टिव मोड में रहेंगे। दोपहर के बाद डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो जाएगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट से कॉल कर यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी पोलिंग पार्टियां निर्धारित समय पर निकल चुकी हैं या नहीं। डीएम ने निर्देश दिया कि डिस्पैच के एक घंटे बाद संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट से संपर्क कर यह पुष्टि करनी होगी कि पोलिंग पार्टियां अपने बूथ तक पहुंच गई हैं या नहीं। मतदान के दिन सुबह से हर घंटे अ...