मधुबनी, जनवरी 21 -- मधुबनी,प्रमुख संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्धन श्रेणी में मधुबनी देश में प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार निर्वाचन प्रक्रिया को सुदृढ़, पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने के लिए जिले में संचालित उत्कृष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रमों, नवाचारों तथा क्षमतावर्धन के लिए देश स्तर दिया जाता है। मधुबनी जिला निर्वाचन तंत्र द्वारा निर्वाचन कर्मियों एवं संबंधित हितधारकों के लिए निरंतर एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित किया गया, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया और अधिक मजबूत हुई। डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा 25 जनवरी को नई दिल्ली स्थित मानेकशॉ सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में राष्ट्रपति के द्वारा पुरस्कार ग्रहण क...