भागलपुर, नवम्बर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। निर्वाचन के दौरान पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षाकर्मियों के लिए जरूरी निर्देश दिए गए हैं। इसे सोशल मीडिया पर भी साझा किया गया है। उसमें बताया गया है कि वे प्रशासन द्वारा उपलब्ध वाहनों का ही इस्तेमाल करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थल पर ही ठहरने को कहा गया है। कहीं जाएं तो हथियार अपने सहकर्मी को सौंप दें। चुनाव ड्यूटी के दौरान अंजान से भोजन और पेय पदार्थ स्वीकार न करें। किसी राजनीतिक दल या उम्मीदवार के पक्ष या विपक्ष में कार्य नहीं करें। भोजन व विश्राम के दौरान एक सुरक्षाकर्मी सदैव सुरक्षा में तैनात रहेंगे। मतदान केंद्र और आवास स्थल पर बारी-बारी से संतरी ड्यूटी करेंगे और समय के अनुसार विश्राम करेंगे। प्राप्ति से लेकर स्ट्रांग रूम तक ईवीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी। बिना आदेश मतदान भवन म...