छपरा, अक्टूबर 13 -- डीईओ ने कहा - चिकित्सा अवकाश के अलावा किसी भी मुक्तिकरण के लिए मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा अनिवार्य छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा निर्वाचन कार्य को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी सह-प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी निशांत किरण ने शिक्षकों और कर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जो शिक्षक पूर्व में चिकित्सा अवकाश पर हैं, उनके अतिरिक्त यदि कोई शिक्षक या कर्मचारी निर्वाचन कार्य से मुक्त होने का अनुरोध करता है, तो उसे केवल जिला स्तर पर गठित मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा के बाद ही मंजूरी दी जाएगी।जिला पदाधिकारी ने चेतावनी दी है कि मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा के बिना किसी भी शिक्षक या कर्मचारी को निर्वाचन कार्य से मुक्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई शिक्षक या कर्मचारी बिना अनुमति अनुपस्थित रहता है, तो उनके खिलाफ न...