सहरसा, अक्टूबर 27 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सहरसा जिला प्रशासन की तैयारिया अब अंतिम चरण में हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने शनिवार को जिले के विभिन्न निर्वाचन संबंधी स्थलों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही या विलंब नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी ने सबसे पहले डिस्पैच सेंटर, वज्रगृह तथा मतगणना कक्ष हेतु चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने सुरक्षा, आवागमन, विद्युत आपूर्ति, संचार व्यवस्था और अन्य बुनियादी सुविधाओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की भी स्थिति जानी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई करन...