सीतामढ़ी, नवम्बर 4 -- सीतामढ़ी। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। जिले में 11 नवंबर को मतदान होना है, ऐसे में निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी विभागों को पूर्ण सक्रियता के साथ मैदान में उतरने का निर्देश दिया गया है। कलेक्ट्रेट स्थित विमर्श सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अब निर्वाचन में बहुत कम समय शेष है, ऐसे में प्रत्येक कोषांग अपनी जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता, निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाएं। उन्होंने स...