हरदोई, नवम्बर 26 -- हरदोई। निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरतने पर खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा ने 46 सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका एक दिन का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। ये सभी कर्मचारी बूथ लेवल ऑफिसर को सहयोग के लिए लगाए गए थे, लेकिन निरीक्षण के दौरान अपने कार्यक्षेत्र में अनुपस्थित पाए गए। बीडीओ दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को किए गए निरीक्षण में 46 सफाई कर्मचारी गैरहाजिर मिले। निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील होने के कारण बीएलओ को समय पर सहयोग न मिलना गंभीर चूक है, इसलिए कार्रवाई आवश्यक हो गई। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोका गया है, ताकि वे भविष्य में अपनी जिम्मेदारियों के प्रति और अधिक सतर्क...