औरैया, नवम्बर 21 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति धीमी पाए जाने पर जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार को जूम मीटिंग के दौरान समीक्षा बैठक में कड़ा रुख अपनाया। कार्य में रुचि न लेने पर जिलाधिकारी ने कड़ा कदम उठाते हुए बूथ संख्या 183 जैतपुर फफूंद पर तैनात नलकूप चालक चंद्रपाल और बूथ संख्या 57 टीकमपुर पर तैनात सहायक अध्यापिका सुधा वर्मा को निलंबित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिशाषी अभियंता नलकूप और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए। समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने बीएलओ को निर्धारित कार्यस्थल पर प्रतिदिन शाम 4 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित कराते हुए कार्य की समीक्षा सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा क...