जहानाबाद, अगस्त 6 -- कुर्था, निज संवाददाता। जिले में निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में अभिरुचि नहीं लेने और अपने कार्यों में उदासीनता बरतने तथा वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में बीडीओ निशा कुमारी ने विशेष गहण पुनरीक्षण कार्य में लगे सात कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि शिक्षक देवेन्द्र सिंह, गोपाल प्रसाद, प्रभात कमल, संजय कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, आंगनबाड़ी सेविका रूजा कुमारी व रीना देवी निरीक्षण के दौरान मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य में कार्य स्थल से अनुपस्थित थे। उनके कार्य में लापरवाही को देखते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। जिले में गहन विशेष मतदाता पुनरीक्षण का काम चल रहा है जिसकी मानिटरिंग लगातार विभिन्न स्तरों पर वरीय पदाधिकारी के द्वारा की जा रही है। ऐसे में उक्त पांच बीएल...